होटल के कमरे में छिपे हिडेन कैमरे को कैसे ढूंढे? इन टिप्स को फॉलो कर चेक करें

ज़रूर पढ़ें

होटल में चेक इन करते ही सबसे पहले हिडेन कैमरे का डर लगा रहता है. ऐसे में उसे ढूंढने के लिए आप कुछ आसान टिप्स को आजमा सकते हैं

होटल में चेक इन करते ही सबसे पहले हिडेन कैमरे का डर लगा रहता है. ऐसे में उसे ढूंढ पाना मुश्किल होता है. कई बार आपने होटल से जुड़े वीडियोज वायरल होते देखा या सुना है. इसके अलावा निजी पलों को भी हिडेन कैमरे से बड़ा खतरा है. आपको ऐसे में कुछ आसान जानकारी देंगे जिससे आप आसानी से छिपे हुए कैमरों को पकड़ पायेंगे.

ये आसान टिप्स से मिनटों में ढूंढे हिडेन कैमरा

  • होटल के कमरे में एलेक्ट्रॉनिक चीजों को सबसे पहले चेक करें. दीवार की सजावट में लगी चीजों से लेकर टिशू बॉक्स, गमले, कुर्सी टेबल, दीवार पर लगी घड़ी, बाथरूम के कोने कोने को देखें. इसके अलावा, हैंगर और डोर हैंडल को जांच लें.
  • ऐसे कोने को चेक करें जहां से पूरे कमरे का व्यू पॉइंट आता है.
  • पूरे कमरे का लाइट ऑफ कर दें अब अपने फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके होटल रूम का कोना-कोना देखें. अगर आपको कहीं से भी लाइट आता दिख रहा है तो इसका मतलब की उसके पीछे स्पाई कैमेरा छुपा है.
  • रूम में लगे सीलिंग फैन, एसी का विंडो, कमरे में लगी कांच या मिरर को भी बारीकी से देखें.
- Advertisement -

Latest News

अन्य आर्टिकल पढ़ें...