केजरीवाल के निकलते ही तेज हुआ चुनावी अभियान, हनुमान मंदिर पहुंच AAP ने भरी हुंकार 

ज़रूर पढ़ें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार सुबह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचे. अब AAP चुनावी अभियान में उत्साह से उतर गई है 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद पार्टी में उत्साह जग गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. शनिवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल आशीर्वाद लेने पहुंचे. चुनावी अभियान से पहले AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली के मंत्री आतिशी एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता हनुमान मंदिर पहुंच गए हैं. 

- Advertisement -

CM केजरीवाल ने भरा दम!

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद बीते शुक्रवार की शाम उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संजय सिंह, समेत दिल्ली सरकार के कई मंत्री और कार्यकर्ता तिहाड़ जेल पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा था कि शनिवार की सुबह 11:00 बजे मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लेकर चुनाव में प्रचार प्रसार की शुरुआत करेंगे.

22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है AAP 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 दिन तक प्रचार प्रसार करेंगे जिसकी शुरुआत शनिवार से हुई. बता दें कि CM केजरीवाल के जमानत के बाद विपक्षी दल भी खुशी जाहिर कर रहे हैं. गौरतलब है कि अबतक तीन चरणों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रचार प्रसार के बिना ही वोटिंग हो चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 में कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अब मुख्यमंत्री के निकलने के बाद AAP आक्रामक रूप से चुनावी मैदान में नजर आ रहा है. 

- Advertisement -

Latest News

अन्य आर्टिकल पढ़ें...