IPL 2024 में टाइमिंग से लेकर प्राइज मनी की जाने डिटेल, ओपनिंग मुकाबले में क्या होगा?

ज़रूर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे CSK और RCB के बीच मैच खेला जाएगा. ऐसे में रोमांच से भरें IPL मैंच की पूरी डिटेल जान लें

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं. 10 टीमों वाली IPL के 17वें सीजन का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे मैच खेला जाएगा. ऐसे में रोमांच से भरें IPL मैंचों की पूरी डिटेल जान लें.

- Advertisement -

IPL के ओपनिंग सेरेमनी में क्या खास होगा?

22 मार्च को Csk vs RCB के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले भव्य शुभारंभ होगा. इसके लिए बॉलीवुड के सितारों का भी जमावड़ा लगेगा. अक्षय कुमार समेत टाइगर श्रॉफ भी परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा सिंगर और म्युजिक कंपोजर एआर रहमान महफिल लूटेंगे.

कहाँ देख सकते हैं IPL मैच?

IPL के राइट्स मुताबिक सभी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच दर्शक स्टार्स स्पोर्ट पर देख पाएंगे. इसके अलावा क्रिकेट प्रेमियों के लिए जियो एप ने भी सुविधा दी है.

विजेता टीम की प्राइज मनी कितनी होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 विकेट से गुजरात टाई टाइटन्स को हरा दिया था. विजेता टीम को 20 करोड़ कर मिला था. अबतक की जानकारी अनुसार IPL 2024 मे कोई बदलाव नहीं किये गए हैं.

- Advertisement -

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पूरा शेड्यूल 

  • CSK vs RCB (चेन्नई)

22 मार्च, शाम 7:30 बजे 

  • PBKS vs DC (मोहाली)

23 मार्च, दोपहर 3:30 बजे

  • KKR vs SRH (कोलकाता)

23 मार्च, शाम 7:30 बजे

  • RR vs LSG (जयपुर)

24 मार्च दोपहर 3:30 बजे 

  • GT vs MI (अहमदाबाद)

24 मार्च शाम 7:30 बजे

  • RCB vs PBKS (बेंगलुरु)

25 मार्च शाम 7:30 बजे 

  • CSK vs GT (चेन्नई)

 26 मार्च शाम 7:30 बजे

  • SRH vs MI (हैदराबाद)

 27 मार्च शाम 7:30 बजे

  • RR vs DC (जयपुर)

28 मार्च शाम 7:30 बजे 

  • RCB vs KKR, (बेंगलुरु)

29 मार्च- शाम 7:30 बजे 

  • LSG vs PBKS (लखनऊ)

30 मार्च शाम 7:30 बजे 

  • GT vs SRH (अहमदाबाद)

31 मार्च दोपहर 3:30 बजे 

  • DC vs CSK (विशाखापत्तनम)

31 मार्च शाम 7:30 बजे IST

  • MI vs RR (मुंबई)

1 अप्रैल शाम 7:30 बजे

  • RCB vs LSG (बेंगलुरु)

2 अप्रैल शाम 7:30 बजे 

  • DC vs KKR, (विशाखापत्तनम)

3 अप्रैल शाम 7:30 बजे 

  • GT vs PBKS (अहमदाबाद)

4 अप्रैल शाम 7:30 बजे 

  • SRH vs CSK  (हैदराबाद)

5 अप्रैल शाम 7:30 बजे 

  • RR vs RCB (जयपुर)

6 अप्रैल शाम 7:30 बजे 

  • MI vs DC (मुंबई)

7 अप्रैल- दोपहर 3:30 बजे 

  • LSG vs GT (लखनऊ)

7 अप्रैल शाम 7:30 बजे 

- Advertisement -

Latest News

अन्य आर्टिकल पढ़ें...